Author : 'noor' Muradabadi
Publisher : Uttkarsh Prakashan
Length : 128Page
Language : Hindi
List Price: Rs. 300
Selling Price
(Free delivery)
इस पुस्तक के लिए मैंने अनेक पुराने शाइरों तथा कुछ और पुस्तकों को कनसल्ट किया है । मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ । पुस्तक में 24 लेख सम्मिलित किए गए हैं । उनका क्रम निर्धारित करने में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई । अपने आप ही क्रम निर्धारित हो गया । इन सब लेखों के शीर्षक (उन्वान) मेरे द्वारा दिए गए हैं । यह बात दूसरी है कि वे किसी मशहूर शाइर की किसी ग़ज़ल के भाग हैं । मेरी कोशिश यही रही है कि किसी भी शाइर की मूल पुस्तक को ही कनसल्ट किया जाए । संभव है कि पाठकों को किसी कविता, दोहे या शे’र का कोई दूसरा तर्जुमा (version) ज्ञात हो । शाइर की मूल पुस्तक में जैसा लिखा है मैंने वैसा ही लिख दिया है । इसके लिए मैंने लगभग पचास पुस्तकों से परामर्श लिया है, जिनकी सूची लेखों के अन्त में दी जा रही है । मेरा इसमें कुछ नहीं है । इसलिए मैंने यह दोहा लिखा है- ‘इधर-उधर से जो लिया, सोई जग को देत। भारी वर्षा जब पड़े, भर के निकलें खेत।।’ पुस्तक के लिए कुछ लोगों के विचारों को मैंने इस्तेमाल किया है । उन सभी शाइरों को मैं धन्यवाद देता हूँ । इसके अतिरिक्त संभव है, कि मैंने कुछ विचार और लोगांे के भी लिए हों और उन विचारों से लाभान्वित हुआ हूँ । मुमकिन है मैंने कुछ विचार जनाब जावेद अख़्तर के लिए हों, इसके लिए मैं उनका अभारी हूँ। सदैव की भाँति उस्तादे मोहतरम जनाब सर्वेश चन्दौसवी (दिल्ली) तथा मेरी उस्ताद डाॅ0 राजकुमारी शर्मा राज़ (ग़ाजियाबाद) के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ। मैंने उन्हें फोन पर कनसल्ट किया तो उन्होंने कुछ दोहे/शे’र ज़्ाुबानी बताए । मैं अपने पुत्रों, पुत्रवधुओं तथा उनके होनहार बच्चों का भी आभारी हूँ जिनके सहयोग से इस पुस्तक का प्रकाशन संभव हुआ है । प्रकाशक श्री हेमन्त शर्मा को मैं धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने पुस्तक के प्रकाशन में रूचि ली है । यह पुस्तक मैं फुलसन्दे वाले बाबा जी को समर्पित करता हूँ । जिन्होंने ‘एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा’ मन्त्र देकर जगत का कल्याण किया है । पुस्तक में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं ज़िम्मेदार हूँ तथा पाठकों की प्रतिक्रिया की अपेक्षा रखता हूँ । - ‘नूर’ मुरादाबादी
BOOK DETAILS
Publisher | Uttkarsh Prakashan |
ISBN-10 | 9-38-431277-0 |
Number of Pages | 128 |
Publication Year | 2016 |
Language | Hindi |
ISBN-13 | 9789384312770 |
Binding | Paperback |
© Copyrights 2013-2023. All Rights Reserved Uttkarsh Prakashan
Designed By: Uttkarsh Prakashan