Author : Pradeep Kumar Das Deepak Editor
Publisher : Uttkarsh Prakashan
Length : 248Page
Language : Hindi
List Price: Rs. 300
Selling Price
(Free delivery)
कृति के प्रथम खण्ड ‘मील के पत्थर’ में छत्तीसगढ़ के प्रारंभिक पाँच हाइकुकारों के परिचय व उनके उत्कृष्ट 36-36-6 हाइकुओं को संग्रहित किया गया है। प्रथम खण्ड के हाइकुकारों में ऐसे हाइकुकारों का चयन किया गया है, जिन्होंने इस क्षेत्र में हाइकु के आंदोलन को एक मुहिम के रूप में चलाने हेतु अपने द्वारा अथक व सफल प्रयत्न के भागीदार हैं। द्वितीय खण्ड ‘हाइकु स्वर्णाक्षर’ हेतु वर्तमान में सक्रिय 36 हाइकुकारों को शामिल किया गया है, जिनके 21-21 हाइकु एवं उन हाइकुकारों के परिचय संग्रहित किये गये हैं। तृतीय खण्ड ‘हाइकु हस्ताक्षर’ में छत्तीसगढ़ के नये, पुराने, नवोदित सभी प्रकार के 36 हाइकुकारों की तीन-तीन प्रतिनिधि हाइकु रचनाएँ एवं चतुर्थ खण्ड ‘हाइकु साक्षर’ में 36 नवोदित-नवांकुर हाइकुकारों के एक-एक हाइकुओं को लेकर संग्रह रूपी बाग को सजाया गया है। इस तरह से पुस्तक के चार खण्डों में छत्तीसगढ़ के नये, पुराने कुल 113 हाइकुकारों का समूह पुस्तक में सम्मिलित है। छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में हाइकुकारों की हाइकु रचनाधर्मिता से निःसंदेह मन गौरवान्वित महसूस करता है। संग्रह के पंचम खण्ड हेतु दस वर्ष पूर्व वर्ष 2007 में संपादित ‘हाइकु मंजूषा’ के छत्तीसगढ़ी हाइकु विशेषांक को संग्रहित किया गया है, जिससे पाठक दस वर्ष पूर्व के परिदृश्य को भी समझने हेतु सक्षम होंगे। जापानी छंद से सम्बंधित यहां से प्रकाशित प्रमुख कृतियों की समीक्षा समय-समय पर देश के हाइकु विद्वानों द्वारा की गयी, इन समीक्षाओं को पुस्तक के छठवें खण्ड में एवं हाइकु विधा से सम्बन्धित छत्तीसगढ़ से प्रकाशित अब तक समस्त कृतियों के फोटो व परिचय संग्रह के अंतिम भाग के रूप में सप्तम खण्ड ‘‘हाइकु शोध सागर’’ में संग्रहित कर छत्तीसगढ़ के संपूर्ण हाइकु इतिहास को समेटने को एक लघु प्रयास किया गया है
BOOK DETAILS
Publisher | Uttkarsh Prakashan |
ISBN-10 | 9-38-728967-2 |
Number of Pages | 248 |
Publication Year | 2018 |
Language | Hindi |
ISBN-13 | 978-9-38-728967-3 |
Binding | Paperback |
© Copyrights 2013-2025. All Rights Reserved Uttkarsh Prakashan
Designed By: Uttkarsh Prakashan