Author : Dr. Bhuvneshwar Divedi
Publisher : Uttkarsh Prakashan
Length : 112Page
Language : Hindi
List Price: Rs. 200
Selling Price
(Free delivery)
प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी प्रबुद्ध रचनाकार डा. भुवनेश्वर दिवेदी की श्रेष्ठ रचनाओं दस्तावेज है 'अनुभूति का पाथेय "...जिसमें कुल नब्बे रचनाएँ हैं जो कि कवि के विविध जीवनानुभवों से रची-बसी हैं। इन रचनाओं में रचनाकार की ईमानदारी है, साफगोई है, बेबाकबयानी है, विद्रूपताओं और विसंगतियों के ऊपर चोट है, राष्ट्र के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति आकर्षण है, जीवन-मूल्यों और आदर्शों को बचाने की चिन्ता है, इन सबके साथ ही और भी बहुत कुछ है जो पाठक को शुरू से अन्त तक अपने से बाँधे रखने में सफल है। रचनाकार के विविध अनुभवों से प्रस्फुटित ये रचनाएँ एक साथ प्रणय, विद्रोह, क्रान्ति, चेतना और प्रकृति-प्रेम आदि गुणों से पाठकों को स्वस्थ ग्राह्यता का भरपूर अवसर उपलब्ध कराती हैं। कवि के सहज-सरल मन से निःसृत संग्रह की इन रचनाओं में भाषा और शैली में भी कहीं कृत्रिमता नहीं है। इस प्रकार से कह सकते हैं कि राग, विराग और अनुराग की त्रिवेणी में अवगाहन कराती ये रचनाएँ कवि की चिन्तन-धारा का सहज ही बोध कराती हैं। पुस्तक में पाठकीयता के साथ-साथ नैतिकता और मर्यादा का भी सर्वत्र ध्यान रखा गया है। कहीं भी, किसी भी रचना में ओछापन या लिजलिजापन नहीं है, जो कि विविध अनुभूतियों को लेकर चलने वाले रचनाकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। कुछेक रचनाओं को छोड़ दिया जाये तो प्रायः सभी रचनाएँ शिवत्व-प्राप्ति की सूचक हैं। समग्र रूप से कहा जा सकता है कि ‘जीवन का पाथेय’ संज्ञक इस कृति में रचनाकार पाठक को सर्वत्र आनन्द की अनुभूति कराता है और पुस्तक से अन्त तक उसे जोड़े रखने में सफल होता है। कृति को पढ़ते समय कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि कवि निरा उपदेशक की भूमिका में है, अपितु वह सर्वत्र पाठक से सीधा और सहज सम्बन्ध तथा संवाद स्थापित करता है। साथ ही पाठक भी बड़े मजे में रचनाकार की उँगली पकड़े उसके सृजन की मनोभूमि पर पल्लवित क्षेत्र का निरीक्षण करता हुआ आगे बढ़ता रहता है।--------डाॅ. चन्द्रशेखर तिवारी
BOOK DETAILS
Publisher | Uttkarsh Prakashan |
ISBN-10 | 978-81-94942-79-5 |
Number of Pages | 112 |
Publication Year | 2021 |
Language | Hindi |
ISBN-13 | 978-81-94942-79-5 |
Binding | Hardcover |
© Copyrights 2013-2025. All Rights Reserved Uttkarsh Prakashan
Designed By: Uttkarsh Prakashan